भिण्ड, 19 जून। राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे संचालित लगभग सभी धर्मकांटे अपने वास्तविक कार्य से किनारा कर इन दिनों अवैध रेत उत्खनन में संलिप्त नजर आ रहे हैं। साथ ही धर्म कांटा संचालकों द्वारा बड़ी निडरता के साथ अवैध रेत के डंप को हाईवे के ऊपर तक जमा कर रखा है। जिससे आए दिन कई दुर्घटनाएं होती रहती है। इसको लेकर कई बार स्थानीय लोगों द्वारा आला अधिकारियों से शिकायत करने के साथ-साथ ही समाचार पत्र एवं चैनलों के माध्यम से खबर चलाकर भी प्रशासन को अवगत कराया गया है। लेकिन अभी तक प्रशासन द्वारा इन धर्म कांटों पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। जिसके बाद अब लोग प्रशासन पर उंगली उठाने लगे है। लोगों का कहना है कि कहीं ना कहीं या तो प्रशासन इन लोगों के साथ अवैध रेत उत्खनन में संलिप्त है या फिर प्रशासन इन धर्म कांटे के संचालकों से भय खाता है। अब देखना है कि प्रशासन इनपर कोई कार्रवाई करता भी है या यह अवैध रेत उत्खनन का गोरखधंधा धर्म कांटा संचालकों द्वारा इसी तरह बेझिझक होकर किया जाएगा।