मेहगांव में विशाल नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर 21 को

भिण्ड, 20 मार्च। मेहगांव क्षेत्र वासियों की नेत्र संबंधी समस्याओं को देखते हुए द्वितीय वर्ष विशाल नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मोतियाबिंद लेंस प्रत्यारोप एवं नेत्र परीक्षण शिविर 21 मार्च शुक्रवार को सुबह 10 बजे से एक बजे तक डॉ. लाल पैथोलॉजी लेव पुरानी पानी की टंकी के पास मौ रोड मेहगांव में लगाया जा रहा है।
आंखों का परीक्षण एवं ऑपरेशन रतन ज्योति नेत्रालय ग्वालियर के डॉक्टरों की टीम द्वारा किया जाएगा। परीक्षण के बाद चयनित मरीजों को मोतियाबिंद लेंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन रतन ज्योति नेत्रालय ग्वालियर में नि:शुल्क किया जाएगा। नेत्र परीक्षण के समय मरीज अपने आधार कार्ड की फोटो कापी अवश्य लेकर आएं। नेत्र परीक्षण एवं लैंस प्रत्यारोण शिविर आयोजक हरीओम भदौरिया द्वारा द्वितीय वर्ष शिविर का आयोजन होने जा रहा है।