बोरिंग मशीन ऑपरेट करते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया
भिण्ड, 20 मार्च। उत्तर प्रदेश में मध्य प्रदेश की करंट की चपेट में आने से एक युवक की अपस्ताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। रूर थाना ऊमरी निवासी मृतक योगेन्द्र पुत्र यदुनाथ सिंह यादव उम्र 30 वर्ष उप्र के इटावा जिल के सहसों थाना के उकरेला गांव में बोरिंग मशीन पर काम कर रहा था। वह मशीन ऑपरेट करता था।
बुधवार की रात करीब 9 से 11 बजे खेत में बोरिंग कर रही मशीन के पाइप अचानक हाईटेंशन लाइन से टकरा गए, जिससे उसे ऑपरेटर कर रहे योगेन्द्र को करंट लगा। गंभीर हालत में उसे भिण्ड जिला अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने उपचार के बाद मृत घोषित कर दिया। गुरुवार दोपहर पोस्ट-मार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना से परिवार में मातम पसरा हुआ है।