प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन की मासिक बैठक 22 को

भिण्ड, 20 मार्च। प्रमुख पेंशनर्स की मासिक बैठक का आयोजन आगामी 22 मार्च को किया जाएगा। इसमें मुख्य रूप से प्रांतीय महामंत्री मोहन सिंह कुशवाह शामिल होंगे।
मीडिया प्रभारी राधाकांत शर्मा ने बताया कि शासन द्वारा आम बजट में पेंशनरों को किसी भी प्रकार की राहत नहीं दी गई। बजट को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त करने के लिए इस महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जाएगा। कोषाध्यक्ष गंगासिंह भदौरिया ने बताया कि संतोषी माता मन्दिर के पास गोस्वामी धर्मशाला में आयोजित बैठक में आम बजट में पेंशनरों के लिए सरकार द्वारा कोई राहत नहीं देने को लेकर आक्रोश व्यक्त किया जाएगा। साथ ही आगे की रणनीति बनाई जाएगी। मासिक बैठक की अध्यक्षता रमेशबाबू शर्मा द्वारा की जाएगी। पेंशनर्स एसोसिएशन ने बैठक में सभी पेंशनर्स संगठनों के सदस्यों से शामिल होने की अपील की है।