भिण्ड, 16 मार्च। 14 मार्च को रमजान का दूसरा जुम्मा और होली का पर्व एक साथ होने के कारण पुलिस प्रशासन मुस्तादी के साथ लग रहा, जिसके कारण पूरे गोहद तहसील के अंदर शांति प्रिया तरीके से जुम्मा और होली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इसी के धन्यवाद हेतु गोहद के मुस्लिम समाज के लोग गोहद थाना प्रभारी मनीष धाकड को माला पहनाकर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। थाना प्रभारी ने आने वाले ईद उल फितर पर सभी लोगों से शांतिपूर्वक तरीके से मनाने की अपील करते हुए कहा कि गोहद में अमन चैन कायम रहे इसके लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। स्वागत करने वालों में शहर काजी हाफिज हशमत अली, गोहद जामा मस्जिद अध्यक्ष उमर खान, जावेद खान, अब्दुल रहीम, रौनक खान विशेष रूप से शामिल रहे।