भिण्ड, 16 मार्च। एण्डोरी थानांतर्गत बरोना गांव में दिसंबर माह में अनुसूचित जाति के व्यक्ति नरोत्तम माहौर को दबंगों द्वारा डीजल छिडकर मारने के लिए किए गए प्रयास पर माकपा ने न सिर्फ दबंगों को खिलाफ आवाज उठाई वल्कि जनसहयोग से पीडित को आर्थिक सहयोग के रूप में समाजसेवियों से एकत्रित कराते हुए 23 हजार रुपए की सहायता प्रदान भी कराई गई है।
माकपा भिण्ड जिला समिति ने विशेष पहल करते हुए माकपा की राज्य इकाई को पीडित नरोत्तम माहौर के बारे जब अवगत कराया तो माकपा राज्य सचिव ने नरोत्तम माहौर की मदद करने के लिए भिण्ड जिला समिति को निर्देशित किया। उसके पश्चात माकपा की भिण्ड जिला समिति ने समाजसेवियों से बात की और धन संग्रह कराया जाकर दो चरणों में क्रमश दस हजार रुपए, 13 हजार रुपए एकत्रित कराते हुए कुल 23 हजार रुपए की आर्थिक सहायता पीडित को दिलाई गई। हालांकि माकपा ने शासन स्तर पर भी पीडित को मदद करने के लिए पत्राचार किया, परंतु शासन किसी प्रकार की मदद नहीं की गई। तब माकपा ने समाज सेवियों से मिलकर यह राशि एकत्रित की। माकपा इकाई की ओर से गोहद के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम नारायण माहौर का इसमें विशेष योगदान रहा है। राज्य सचिव कामरेड जसविन्दर सिंह की भी इस पहल में भूमिका रही है।