भिण्ड, 16 मार्च। गोरमी थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत मेहदौली मे 11केव्ही लाइन का तार टकराने से बडा हादसा हो गया। जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। घटना बीते रोज की है।
बताया गया है कि सरसों की फसल कटाई करते समय खेत मे चल रहे ट्रैक्टर से बिजली का तार टकराने से यह हादसा हुआ। जिसमें कृष्णकांत पुत्र मुकेश शर्मा उम्र 22 वर्ष की घटना स्थल जान चली गई और शिवम पुत्र अवधेश शर्मा उम्र 21 वर्ष गंभीर घायल हो गया। जिसे ग्वालियर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। ज्ञात हो 11 केव्ही की लाइन जमीन से नजदीक झूल रही थी, जो हादसे की वजह बनी। यह सीधे तौर पर बिजली विभाग की लापरवाही मानी गई। स्थिति यह है कि झूलती हाईटेंशन लाइन की वजह से युवक की जान चली जाने के बाद भी बिजली कंपनी के अधिकारियों के कान पर जूं नहीं रेंगी है। होली के त्यौहार पर हुए इस हादसे से गांव मे मातम पसरा हुआ है।