सात दिन से अंधेरे में डूबा गांगेपुरा गांव, ग्रामीण परेशान

– बिजली बिल की बकाया राशि में से कुछ राशि जमा करने पर भी चालू नहीं हुई बिजली

भिण्ड, 26 अगस्त। लहार क्षेत्र के किसान नेता रमाशंकर सिंह (रमा कौरव) ने बताया कि आलमपुर क्षेत्र के गांगेपुरा गांव की विद्युत आपूर्ति पिछले करीब सात दिन से बंद है। गांव की विद्युत आपूर्ति बंद होने के संदर्भ में जब ग्रामीणों ने वरिष्ठ अधिकारियों से बात की तो उन्होंने बताया कि बिजली बिल की बकाया राशि में से कुछ राशि जमा कर दो तो गांव की विद्युत आपूर्ति चालू हो जाएगी। ग्रामीणों द्वारा बिजली बिल की कुछ राशि लगभग 52 हजार रुपए जमा कर दी है, फिर भी ग्राम गांगेपुरा की विद्युत आपूर्ति चालू नहीं हुई। जबकि आलमपुर क्षेत्र के कई गांवों में विद्युत बिल की राशि जमा नहीं है। लेकिन उन गांवों में बिजली सुचारू रूप से उपलब्ध है। बिजली समस्या से परेशान ग्रामीणों ने विद्युत मण्डल कार्यालय पर पहुंचकर जब संबंधित अधिकारी से बात करना चाही तो कार्यालय से नदारद मिले और फोन भी नहीं उठाए। बिजली न मिलने की वजह से छोटे-छोटे बच्चे और महिलाएं एवं बुजुर्ग गर्मी के कारण बीमार हो रहे हैं। बरसात की बजह से जहरीले जीव जंतुओं, सांप, बिच्छुओं का खतरा बना हुआ है। बच्चों की पढाई प्रभावित हो रही है और दैनिक दिनचर्या के सभी काम रूके हुए हैं।
किसान नेता रमा चौधरी ने ग्रामीणों के साथ बिजली विभाग कार्यालय आलमपुर, उप प्रबंधक कार्यालय लहार एवं एसडीएम कार्यालय लहार पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और गांव की विद्युत सप्लाई चालू करने की मांग की है। इस अवसर पर रामनारायण सिंह कौरव सरपंच गांगेपुरा, राजेन्द्र कुशवाह, लाखन सिंह परिहार, महेन्द्र सिंह कौरव, उपेन्द्र सिंह कौरव, जयनारायण राठौर, कोमल माहौर, राघवेन्द्र कौरव, राघवेन्द्र कुशवाह, महेश कौरव, शिवराज कौरव, फूलसिंह बघेल, राजेश माहौर, शंकर सिंह माहौर, काशीप्रसाद बघेल, रामगोपाल बघेल, जगदीश माहौर, बलबान कुशवाह इत्यादि ग्रामीणजन उपस्थित थे।