भिण्ड, 26 अगस्त। विद्या भारती मध्यभारत प्रांत ग्वालियर विभाग की तीन दिवसीय प्राचार्य/ प्रधानाचार्य बैठक का सोमवार की शाम को समापन हो गया है। विगत 23 से 25 अगस्त तक स्थानीय सरस्वती शिशु मन्दिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित बैठक के दौरान विभिन्न शैक्षणिक, संगठनात्मक एवं विद्या भारती की आगामी योजनाओं पर चर्चा हुई। उक्त बैठक में ग्वालियर, भिण्ड एवं मुरैना जिले के सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालयों के प्राचार्य/ प्रधानाचार्य एवं प्रांतीय पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। प्रादेशिक सचिव डॉ. शिरोमणि दुवे ने सरस्वती शिशु मन्दिर आलमपुर की नवीन क्रय भूमि पर पौधारोपण किया एवं देवी अहिल्या बाई होलकर द्वारा निर्मित छत्री स्मारक का भी भ्रमण किया है।
बैठक के समापन सत्र में प्रादेशिक सचिव डॉ. शिरोमणि दुवे ने मार्गदर्शन प्रदान करते हुए शिक्षा के भारतीय स्वरूप, संस्कार युक्त पाठ्यक्रम एवं विद्यालयों की प्रगति हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। इस अवसर पर लज्जाराम तोमर प्रशिक्षण संस्थान भोपाल के निदेशक राजेन्द्र सिंह परमार, विभाग समन्वयक मुकुट बिहारी शर्मा, भिण्ड जिला प्रतिनिधि रामानंद शर्मा, सेवानिवृत्त प्राचार्य हिम्मत सिंह कौरव एवं विद्यालय संचालन समिति के पदाधिकारी शिवनारायण गुप्ता, नवल किशोर मिश्रा, सुरेन्द्र सिंह कौरव, देवेन्द्र शर्मा, डॉ. संतोष कुमार गोस्वामी, उमाशंकर सिंह कौरव, सह खण्ड कार्यवाह शिवकुमार कुशवाह, संकुल प्राचार्य भरत शरण तिवारी, प्राचार्य संजय मकडारिया एवं आचार्य परिवार उपस्थित रहा। कार्यक्रम के अंत में नगर के शासकीय ठेकेदार धर्मेन्द्र शर्मा द्वारा सभी अतिथियों तथा प्राचार्य/ प्रधानाचार्यों को सम्मान स्वरूप उपहार भेंट किया गया है।