-टेंडर के पांच माह बाद भी नगर में नहीं हुआ डामरीकरण शुरू
भिण्ड, 13 मार्च। राष्ट्रीय राजमार्ग 552 के लहार एवं दबोह नगर में शहर के बीच डामरीकरण होना था। इसके टेंडर लगभग 5 माह पहले दिल्ली की कंपनी एसएसबी इंफ्राटेक दिल्ली को मिला था। बावजूद इसके अनुबंध होने के पांच माह बाद भी एक भी नगर में डामरीकरण का कार्य नहीं हुआ। उसकी जानकारी ली गई तो पता चला की महाराणा प्रताप चौराहे के पास चार माह पहले 100 मी डामर डालकर काम बंद कर दिया गया, जिस कारण लहर नगर में रोड पर ना गड्ढों से निजात मिली ना धूल से विभाग में बैठे अधिकारियों की लापरवाही से नगर लहार एवं नगर दबोह के लोग शासन से टेंडर होने के बाद भी धूल खा रहे हैं और ठेकेदार काम करने को तैयार नहीं है। इसे विभाग की लापरवाही समझा जाए या ठेकेदार की मनमानी।
इनका कहना है-
जानकारी मिली है की जिस कंपनी को कम मिला है वह होली बाद काम चालू कर सकती है हाल फिलहाल मुरैना में काम कर रही है।
इंदर सिंह जादौन, कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग