मालनपुर में किसानों व पत्रकार के अस्थि कलश को दी श्रृद्धांजलि

भिण्ड, 30 अक्टूबर। लखीमपुर खीरी में मारे गए चार किसान व एक पत्रकार की अस्थि कलश यात्रा को श्रृद्धांजलि अर्पित करने हेतु मालनपुर स्थित कुशवाह कॉलोनी में एक सभा का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि केन्द्र सरकार ने तीन कृषि काले कानून संसद के बाहर पास कर दिए थे, उसी कड़ी में पूरे देश में आंदोलन चल रहे हैं।
लखीमपुरखीरी में आंदोलन से लौट रहे किसानों पर गृहमंत्री के बेटे ने पीछे से अपनी चार पहिया वाहन से कुचलकर चार किसान व एक पत्रकार की हत्या कर दी थी। उनकी अस्थि कलश लेकर ग्वालियर से चल रहे अखिलेश यादव, अरविन्दर सरदार, ग्याराम धाकड़ अन्य साथी चंबल संभाग में होते हुए मौ, गोहद, रावतपुरा, मालनपुर में श्रृद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जिसमें माक्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के क्षेत्रीय सचिव वीरेन्द्र सिंह कुशवाह ने अपने विचार व्यक्त किए। सचिव ने कहा की कृषि तीन काले कानूनों से महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई। डीजल पेट्रोल के दाम आसमान छू गए। बिजली के बिल भी चार गुना से ज्यादा बढ़ गए हैं। श्रृद्धांजलि सभा को मौके पर सीटू नेता देवेन्द्र शर्मा, किसान नेता नारायण शर्मा, महिला समिति की सचिव अनीता गोस्वामी, बादामी कुशवाह, भारती कुशवाह, संगीता बाथम, बल्ली बाथम, विजयराम कुशवाह, रणवीर सिंह कुशवाह आधा सैकड़ा लोग मौजूद रहे।