भिण्ड, 30 अक्टूबर। दशरथ नगर स्थित अमानक सॉस निर्माण फैक्ट्री पर पुलिस का छापा, करीब पांच क्विंटल अमानक निर्माण सामग्री, एक क्विंटल से अधिक बना हुआ सॉस, सॉस निर्माण में प्रयोग की जाने वाली दो मशीन, भारी मात्रा में बारदाना पुलिस ने किया जब्त, टोमेटो सॉस, चिली सॉस सहित चार प्रकार का बना हुआ सॉस करीब 500 पैकेट्स में जब्त किए हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह की निशानदेही पर सीएसपी आनंद राय के नेतृत्व में देहात थाना पुलिस ने की है।

जानकारी के अनुसार शहर के दशरथ नगर इलाके में रात को डाले गए छापे में सॉस बनाने की फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की गई। यहां अरारोट से से टमाटर सॉस बनता मिला, वहीं सब्जियों के नाम पर सिर्फ रेड और ग्रीन कलर मिले। इसके अलावा विनेगर के रैपर भी जब्त किए गए। पुलिस द्वारा छापामार कार्रवाई की गई तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा सैंपलिंग की गई। यहां बता दें सीएसपी आनंद राय को सूचना मिली कि शहर के रामनगर में मां भगवती गार्डन के पीछे दशरथ नगर में सॉस बनाने का कारोबार किया जा रहा है। इस सूचना पर मौके पर पहुंची टीम द्वारा एक मकान में छापा डाल गया। यहां धुरंदर बघेल नामक व्यक्ति द्वारा बताया गया कि वह नौकरी करता है तथा यह कारोबार झांसी मोहल्ला निवासी अतुल जैन का है। सॉस की बोतलों पर बेजीटेबल पल्प यानी सब्जियों के सत का उल्लेख होने और मौके पर रेड और ग्रीन कलर पाए जाने के संदर्भ में उपस्थित मिला बघेल संतोषप्रद उत्तर नहीं दे सका। इसी प्रकार जब विनेगर के रैपर मिलने को लेकर पूछा गया तब भी वह चुप्पी साध गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी रीना बंसल एवं रेखा सोनी द्वारा सॉस के सैंपल लिए गए। इस मौके पर देहात थाना प्रभारी रामबाबू सिंह यादव सहित उनकी टीम भी उपस्थित रही।