भिण्ड, 30 अक्टूबर। अटेर विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी नेता बीके बोहरे द्वारा अटेर क्षेत्र में मां चौमुण्डा देवी मन्दिर से शुरू की गई जन संवाद यात्रा के दौरान शनिवार को घिनोंची, रैपुरा गांव के ग्रामीणजनों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को जाना। तत्पश्चात अटेर मोड़ पर हुई आमसभा आयोजित की गई।
सभा में उपस्थित ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुए बीके बौहरे ने कहा कि अटेर क्षेत्र के स्वर्णिम विकास की महत्वाकांक्षी एवं जीवनदायिनी योजना कनेरा उद्वहन सिंचाई परियोजना कांग्रेस एवं भाजपा रूपी दो पाटों के बीच फंसी होकर अब तक अवरुद्ध है, श्रेय लेने की होड़ में दोनों ही पार्टियों द्वारा उक्त योजना को पूरा होने में एक दूसरे के राह में रोड़े अटकाए हैं। वरना क्या कारण है कि चंबल नदी के उस पार की पिनहाट योजना एवं अटेर की कनेरा योजना एक साथ मंजूर हुई थी, लेकिन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह की सक्रियता से पिनाहट योजना चालू होकर वहां के लोगों को खुशहाल बना रही है और अटेर की कनेरा योजना अभी भी नौ-नौ आंसू बहा रही है। रैपुरा मोड़ पर हुई आमसभा के दौरान मुन्नालाल शर्मा रैपुरा, बृजेश यादव खिपोना, प्रदुम्न शर्मा नरीपुरा, गोलू खन्ना प्रेम नगर, गिर्राज सिंह गुर्जर घिनोंची, शांतिस्वरूप शर्मा नरीपुरा, हरिमोहन यादव अटेर, रामकुमार शर्मा रेपुरा, रामदत्त सिंह बलारपुरा, राधेश्याम प्रजापति रेपुरा, समीर खान जमसारा, नरेन्द्र दौनेरिया रैपुरा, राकेश कुमार जाटव रेपुरा, रामनरेश शर्मा रैपुरा, दीपू भदौरिया अंगदपुरा, रामचंद्र यादव नावली हार सहित तमाम ग्रामीणजन मौजूद रहे।