श्रीवास्तव की सेवाओं को भुलाया नहीं जा सकता : शर्मा

भिण्ड, 30 अक्टूबर। विद्युत मण्डल कार्यालय गोरमी में वर्षों से लाइनमैन के रूप में रहकर विद्युत मण्डल के माध्यम से नगर वासियों को सेवा दे रहे विनोद श्रीवास्तव के सेवानिवृत्त होने पर विद्युत मण्डल के कर्मचारियों स्थानीय नागरिकों ने उन्हें विदाई समारोह के माध्यम से बिदाई दी। अवसर पर उपस्थित विद्युत मण्डल के इंजीनियर प्रमोद शर्मा ने कहा कि विनोद श्रीवास्तव की सेवाओं को हम लोग भूल नहीं सकते, उन्होंने कड़ी मेहनत से नगर वासियों को 24 घण्टे विद्युत सप्लाई कैसे मिले इसके लिए पूरी मेहनत की। आज विद्युत मण्डल के लिए दुख की घड़ी है कि एक ऐसा कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहा है जो अपने काम के प्रति हमेशा सजग रहता था।
सुपर वाइजर यादवेन्द्र सिंह ने विनोद श्रीवास्तव को एक कर्मठ कर्मचारी बताते हुए कहा कि वह हमेशा अपने काम के प्रति जागरूक रहते थे, उनके जाने से हम लोगों को काफी दिक्कतें आएंगे आएंगे। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने श्रीवास्तव को शॉल एवं श्रीफल एवं अन्य उपहार देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में गोपालधर दुबे, राजकुमार जैन, शैलेन्द्र सिंह भदौरिया, शिवराज यादव, सोनू भदौरिया, रणवीर परमार, छोटू भदौरिया, बबलू श्रीवास्तव, उत्तम शुक्ला सहित विद्युत मण्डल के सभी कर्मचारी एवं स्थानीय नागरिक मौजूद थे।