बघेल बने पिछड़ा वर्ग कांग्रेस भिण्ड के युवा ब्लॉक अध्यक्ष

भिण्ड, 30 अक्टूबर। मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, प्रदेश अध्यक्ष, राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल तथा पूर्व मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह की सहमति तथा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा की अनुशंसा पर पिछड़ा वर्ग युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अमित शिवहरे द्वारा पिछड़ा वर्ग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भिण्ड युवा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष ब्रजेन्द बघेल को मनोनीत किया गया है। उनके मनोनयन पर उन्होंने कहा पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा। इसी क्रम में जिला कांग्रेस कार्यालय पर बघेल को जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा द्वारा नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इस मौके पर युवा प्रकोष्ठ पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष अमित शिवहरे, वरिष्ठ नेता वीरेन्द्र यादव, अरविन्द सोनी, वीरप्रकाश श्रीवास्तव, गोविन्द शाक्य और अरविन्द जाटव आदि उपस्थित रहे।