गोल्डन वल्र्ड रिट्रीट सेंटर मालनपुर से निकाली गई भगवान शिव की रैली

भिण्ड, 26 फरवरी। महाशिवरात्रि के उपलक्ष में ब्रह्माकुमारीज गोल्डन वल्र्ड रिट्रीट सेंटर मालनपुर रोड ग्वालियर से आज सुबह बजे रैली निकाली गई। रैली का स्वागत मामा ढाबा के मालिक रामबाबू भाई व मिथुन भाई ने फूल मालाओं से शिव की आरती पूजा करते हुए किया। रैली के रास्ते में मां खेड़ापति कास्मेटिक स्टोर के मालिक कमलकिशोर राजपूत व उनके परिवार ने स्वागत किया, यादव होटल के मालिक ने अपनी होटल के सामने शिव की आरती पूजा करते हुए रैली का स्वागत किया। रैली में संस्था के भाई बहन कलयुग जाने वाला है, सतयुग आने वाला है सब तीर्थ में तीर्थ महान/ आबू पर्वत राजस्थान जब छोड़ेंगे पांच विकार/ तभी मिटेगा भ्रष्टाचार आदि नारों से लोगों जागरुक कर रहे थे। इसी क्रम में मालनपुर थाने के मुंशी प्रशांत शर्मा व अन्य स्टाफ ने थाने के सामने पूजा करते हुए रैली का स्वागत किया। मालनपुर में बघेल डेयरी के प्रोपराइटर जयनारायण बघेल व स्टाफ ने स्वागत किया, चंचल लाईट के विनोद पाल व परिवार ने स्वागत किया। रैली में ब्रह्माकुमारीज गोल्डन वल्र्ड रिट्रीट सेंटर मालनपुर की सेवा केन्द्र प्रभारी बीके ज्योति बहन, बीके अर्चना बहन, बीके सृष्टि बहन, बीके पूजा बहन, बीके खुशबू बहन, चन्द्रप्रभा माताजी, बीएसएफ डिप्टी कमाण्डेंट मौर्या जी, रामबाबू पाल व संस्था भाई-बहनें मौजूद रहे।