मेडीकल बोर्ड के परीक्षण में 65 दिव्यांग यूडीआईडी कार्ड के लिए पाए गए पात्र
ग्वालियर, 22 फरवरी। दिव्यांगों के यूडीआईडी कार्ड (विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र) बनाने के लिए कलेक्टर रुचिका चौहान की पहल पर हर हफ्ते जिले के किसी एक विकासखण्ड में मेडीकल बोर्ड बैठ रहा है। इस कडी में शुक्रवार को विकासखण्ड घाटीगांव के अंतर्गत बरई में विशेष शिविर लगाया गया।
अनुविभागीय दण्डाधिकारी घाटीगांव राजीव समाधिया ने बताया कि शिविर में इस शिविर में मेडीकल बोर्ड द्वारा परीक्षण कर मौके पर ही 65 दिव्यांगों के यूडीआईडी कार्ड के लिए पात्र पाए गए। इन सभी के यूडीआईडी कार्ड नंबर जनरेट होते ही प्रमाण-पत्र उपलब्ध करा दिए जाएंगे। इसके साथ ही ये सभी दिव्यांगजन सरकार द्वारा दिव्यांगों के कल्याण के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं के हकदार हो जाएंगे। शिविर में जांच में पाया गया कि 35 दिव्यांगजनों के पूर्व में ही यूडीआईडी कार्ड बने हुए थे। इन सभी को प्रिंट आउट निकालकर यूडीआईडी कार्ड प्रदान किए गए। घाटीगांव विकासखण्ड के विभिन्न गांवों में निवासरत कुल 180 दिव्यांगों का मेडीकल बोर्ड द्वारा परीक्षण किया गया। तीन श्रेणियों दृष्टि बाधित, अस्थि बाधित और मानसिक मंदता वाले दिव्यांगों की जांच मेडीकल बोर्ड द्वारा की गई। इस शिविर में जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. राजेश शर्मा व सीबीएमओ डॉ. सुनील पाराशर सहित मेडीकल बोर्ड में शामिल चिकित्सकगण, सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी गिर्राज सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।