-कलेक्टर ने जनसुनवाई में 76 से अधिक प्राप्त आवेदनों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश
भिण्ड, 11 फरवरी। कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने आवेदकों की समस्याओं, शिकायतों को सुना और उनका निराकरण किया। कुछ प्रकरणों में संबंधित जिला अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही एवं शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान 76 से अधिक आवेदन आए जिन पर संबंधितों को भेजकर कार्यवाही के निर्देश दिए। जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत सुनील दुबे, संयुक्त कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी, शहरी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
जनसुनवाई के दौरान फरियाद लेकर आने वाले ग्राम माता का पुरा, पोस्ट कठूमा हाजी भिण्ड के निवासी भगवान सिंह पुत्र विद्याराम द्वारा दिव्यांगता के कारण दैनिक दिनचर्या के कामों में होने वाली परेशानी के बारे में अवगत कराया गया। जिस पर कलेक्टर ने भगवान सिंह की परेशानियों को गंभीरतापूर्वक सुनते हुये तत्काल संज्ञान लेकर सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर भगवान सिंह को मौके पर ही तत्काल बैसाखी उपलब्ध कराई।