दबोह में तृतीय श्याम महोत्सव में सजा खाटू श्याम का भव्य दरवार

-ज्योति, स्वप्निल, रिषिका, लक्खा व योगेश ने बांधा समां

भिण्ड, 11 फरवरी। दबोह नगर में तृतीय श्याम महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। जिसमें कलयुग के राजा हारे का सहारा बाबा खाटू श्याम का भव्य दरबार सजाया गया।
सोमवार को कार्यक्रम स्थल गल्ला मण्डी प्रांगण से बाबा की विशाल रथ यात्रा मुख्य बाजार होते हुए संपूर्ण नगर में निकाली गई। इस दौरान छिन्न मस्ता देवी मंदिर पर मां की आरती कर बाबा के निशान का पूजन किया गया, फिर बाबा की पैदल रथ यात्रा आगे निकाली गई। जो की छिन्न मस्ता मंदिर से शुरू होकर चौक मोहल्ला पहुंची, वहां से वापस होते हुए मुख्य बाजार कोंच रोड भ्रमण कर कार्यक्रम स्थल गल्ला मंडी प्रांगण में समाप्त हुई। निशान यात्रा के दौरान नगर के लोगों ने पुष्प वर्षा की व अलग अलग जगह चाय-जल-पान की व्यवस्था भी श्याम प्रेमियों के लिए की गई। उसके बाद शाम होते ही मण्डी प्रांगण में बाबा के जयकारों और विधि विधान से आरती के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम में बाहर से आये हुए कलाकारों द्वारा श्याम के भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। जिसमें शिवपुरी से आई भजन प्रवाहिका ज्योति पाल के द्वारा गाये गए भजन-कीर्तन की है रात बाबा आज ठाणे आणो हैं, ने श्रोताओं को काफी रिझाया और श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। बनारस से भजन गायक राकेश लक्खा द्वारा गाये भजन- चाकर राख के सांवरिया तेरो बहुत बडो दरबार… ने मानो मंच पर धूम मचा दी और श्रोता इतना मुग्ध हो गये की राकेश लख्खा को मंच से नीचे आकर नाचने को मजबूर होना पडा।
ग्वालियर से आई नन्ही भजन प्रवाहिका रिषिका दुबे की सुरीली आवाज ने श्रोताओं के मन मोह लिया, रिषिका द्वारा गाये गए भजन- मैं दासी बन जाऊं मन मोहन मुरली वाले की… ने श्रोताओं को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया, जिस पर महिलाएं जमकर कर श्याम भक्ति में झूमती नजर आई। डबरा से आये स्वप्निल शर्मा द्वारा बालाजी महाराज का सुंदर भजन गाया गया, जिसमें सभी भक्त भक्ति में डूबे नजर आए। वहीं योगेश नगायच द्वारा गाये गए भजन-जो राधा नाम गाते हैं उन्हें हरि मिल जाते हैं… ने भक्तों को साथ गाने पर मजबूर कर दिया।
श्याम महोत्सव में पहुंचे पंडोखर सरकार
तृतीय श्रीश्याम महोत्सव में गुरुदेव गुरुशरण महाराज पण्डोखर सरकार धाम पहुंचे और बाबा श्याम व ज्योत दर्शन कर भक्तों को आशीर्वाद दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इतना भव्य आयोजन वह भी देर रात तक अपार जनसैलाब का उपस्थित रहना यह दर्शाता है कि कलयुग के राजा बाबा श्याम के प्रति भक्तों में बडी आस्था हैं। उन्होंने कार्यक्रम आयोजक श्री श्याम परिवार दबोह को सफल आयोजन को लेकर व व्यवस्थाओं को लेकर शुभकामनाएं दीं। वहीं श्याम महोत्सव में पधारे नरवर तहसीलदार अमित दुबे कार्यक्रम की भव्य व्यवस्था को देख गदगद हो उठे। श्याम परिवार द्वारा गुरुदेव एवं अमित दुबे का शॉल श्रीफल व श्याम बाबा की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया गया। वहीं बाहर से आये श्याम प्रेमियों का श्याम पट्टिका पहनाकर सम्मान किया। श्रोताओं के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम में सुर साज शिवपुरी के सांवरा म्यूजिकल ग्रुप द्वारा दिया गया व दरबार सेवक के रूप में विजय बंसल ने अपनी सेवा दी। वहीं पुलिस प्रशासन ने रथ यात्रा में कडी निगरानी कर भी व्यवस्था को बखूबी निभाया।