सुरक्षित इंटरनेट दिवस के उपलक्ष्य में कार्यशाला आयोजित

भिण्ड, 11 फरवरी। अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षित इंटरनेट दिवस के उपलक्ष्य में कलेक्ट्रेट कार्यालय भिण्ड के ई-दक्ष केंद्र में सुरक्षित इंटरनेट हेतु एनआईसी कार्यालय भिण्ड द्वारा जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। वर्ष 2025 में यह दिवस टुगेदर फॉर द बेटर इंटरनेट थीम पर मनाया गया।
इस कार्यक्रम में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी दीप्ति यादव ने उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों को विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों के बारे में जानकारी दी, साथ ही इन अपराधों से किस प्रकार बचा जा सकता है यह जानकारी भी दी। उपस्थित सभी अधिकारी/ कर्मचारी को साझा की गई जानकारी को अपने घर में बच्चे, बूढे, महिलाएं, पडोसी सभी के साथ यह जागरूकता फैलाने के लिए भी प्रेरित किया गया। आज इंटरनेट के युग में सभी को जरुरत है कि सावधान और सतर्क रहते हुए इंटरनेट का इस्तेमाल किया जाए।