विभिन्न स्थानों पर हारजीत का दांव लगाते 28 लोग पकडे

-आरोपियों के कब्जे से नगदी और ताश की गड्डियां की गईं जब्त

भिण्ड, 07 फरवरी। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में ताश के पत्तों से हारजीत का दांव लगाते 28 लोगों को पकडा गया है। इनमें शहर कोतवाली पुलिस ने छह, गोहद पुलिस ने पांच, रावतपुरा पुलिस ने नौ, मौ पुलिस ने चार, मिलोना और एण्डोरी पुलिस ने दो-दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से नगदी एवं ताश की गड्डियां जब्त की गई है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम शहर कोतवाली पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि शहर में मेला परिसर के पास सपना नागर की झोपडी में कुछ लोग ताश के पत्तों से हारजीत का दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छोटू खान, सोहिल अंसारी, मोहन, मनोज, जीतू, रवि निवासीगण भिण्ड को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 15 हजार 940 रुपए नगदी एवं तास की एक गड्डी जब्त की है। इसी प्रकार गोहद थाना क्षेत्र के गोहदी स्थित रतिराम के खलियान में जुआ खेल रहे करू उर्फ बृजमोहन, भजनलाल कुशवाह, अर्जुन कुशवाह, हरिओम कुशवाह एवं अभिषेक प्रजापति निवासीगण वार्ड क्र.12 गोहदी गेट गोहद को पकडा गया। पुलिस ने आरोपियों की तलाशी ली तो उनके पास से 3250 रुपए नगदी एवं ताश की एक गड्डी जब्त की गई।
जिले की रावतपुरा थाना पुलिस ने गुरुवार को देर शाम ग्राम अखदेवा से जुआ खेल रहे नौ लोगों को पकडा है। इनमें छोटेलाल दुबे, मुन्नालाल कोरी, अवधेश तिवारी, विनोद चौधरी, हरीओम त्रिपाठी, राहुल तिवारी, दिनेश परिहार, गजेन्द्र ठाकुर एवं अजय पाल निवासीगण ग्राम अखदेवा शामिल हैं। आरोपियों के कब्जे से 13 हजार 550 रुपए नगदी एवं ताश की एक गड्डी जब्त की गई। मौ थाना पुलिस ने शंकरपुरा के पीछे पडे खाली प्लाट में ताश के पत्तों से हारजीत का दांव लगा रहे केशपाल उर्फ कल्ली परिहार, धर्मेन्द्र उर्फ मिंचु बाथम, मुन्नीलाल बाथम एवं पवन बाथम निवासीगण शंकरपुरा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 740 रुपए नगदी एवं ताश की एक गड्डी जब्त की गई। मिहोना पुलिस ने बङ़ी माता मन्दिर के पास कस्बा मिहोना से जुआ खेल रहे इन्द्रपाल चौहान निवासी ग्राम दौलतपुरा एवं शोभरन वाल्मीक निवासी वार्ड क्र.15 मिहोना को पकडा है। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 2150 रुपए की नगदी एवं ताश की एक गड्डी जब्त की गई। एण्डोरी थाना पुलिस ने ग्राम छरेंटा स्थित सुरेश तोमर का खेत में जुआ खेल रहे शोभाराम कुशवाह निवासी वार्ड नम्बर 18 गोहद एवं अवधेश जाटव निवासी ग्राम छरेंटा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1240 रुपए नगदी बरामद की गई।