माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के लोकपाल सुनराया के विरुद्ध कार्रवाई की जाए : उमंग सिंघार

एमसीयू लोकपाल पर कार्रवाई की मांग तेज नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

भोपाल, 31 जनवरी। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के लोकपाल का मामला तेजी से गरमाता जा रहा है। मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर लोकपाल ओमप्रकाश सुनराया के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। उमंग सिंघार ने पत्र में कहा है कि हाल ही में प्रकाशित समाचारों के अनुसार ओमप्रकाश सुनरया के खिलाफ भोपाल के रातीबड थाने में शिकायत की गई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर जनप्रतिनिधियों और धर्म को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की है। सिंघार का कहना है कि इस प्रकार की टिप्पणियां लोकपाल जैसे महत्वपूर्ण पद पर बैठे व्यक्ति के लिए अनुचित हैं और यह निश्चित रूप से कदाचरण की श्रेणी में आता है। इस मामले में गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रतिनिधि मंडल ने भी पुलिस कमिश्नर से शिकायत की थी। कई दिनों पहले एनएसयूआई ने इस मामले की शिकायत रातीबड पुलिस थाने में की थी।
विश्वविद्यालय एनएसयूआई प्रभारी तनय शर्मा ने भी इस मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि यह सिर्फ एक राजनीतिक विवाद नहीं, बल्कि सामाजिक और संवैधानिक मूल्यों से भी जुडा मामला है। उन्होंने कहा कि लोकपाल जैसे पद पर बैठे व्यक्ति से निष्पक्षता और जिम्मेदार व्यवहार की अपेक्षा की जाती है। ऐसे में दोषी को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए और प्रशासन को उनके खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए। एनएसयूआई के प्रदेश सह सचिव अमन पठान ने कहा कि लोकपाल जैसे संवैधानिक पद पर रहते हुए इस तरह की टिप्पणियां करना पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने के साथ-साथ लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों पर हमला है।