20 ट्रॉली रेत अवैध भण्डारण किया जब्त

लहार एसडीएम के आदेश पर तहसीलदार ने की कार्रवाई

भिण्ड, 31 जनवरी। अनुविभागीय दंडाधिकारी लहार विजय सिंह यादव ने एक और अवैध रेत भण्डारण एवं परिवहन पर कार्यवाही करते हुए तहसील आलमपुर में बडी मात्रा में किए गए अवैध भण्डारण को न केवल जप्त किया बल्कि अवैध भण्डारण को उठाकर तहसील परिसर में रखवाया।
अनुभाग लहार में लगातार रेत माफिया पर कार्रवाई की जा रही है, जिसके तहत एसडीएम लहार को जानकारी मिली कि कुछ लोगों के द्वारा आलमपुर में गैस एजेंसी के पास कुछ रेत माफिया दतिया से रात में अवैध रेत मंगवा कर इसका भंडारण करते एवं रात में ही ट्रैक्टरों के द्वारा उसे ठिकाने लगाते हैं। जब यह जानकारी एसडीएम लहार विजय सिंह यादव को प्राप्त हुई तो उन्होंने त्वरित एक्शन लेते हुए तहसीलदार राजकुमार नागोरिया एवं नायब तहसीलदार रमाशंकर शर्मा को निर्देशित किया, दोनों अधिकारी अवैध भंडारण स्थल पर मय पुलिस बल के साथ पहुंचे एवं लगभग 20 ट्रॉली अवैध भंडारण को जब्त किया गया एवं रात्रि लगभग एक से तीन बजे के बीच अवैध भंडारण को वहां से उठाकर तहसील परिसर में सुरक्षित रखवा दिया है। उक्त अवैध रेत का भंडारण जिस सर्वे नंबर 29 पर पाया गया है, वह एक निजी नंबर है जो मेहताब सिंह पुत्र अंतराम के नाम पर दर्ज है। अवैध रेत भंडारण से संबंधित प्रकरण को बनवाकर एसडीएम के द्वारा खनिज शाखा कार्यालय कलेक्टर भिध्ड को भेज दिया गया है। एसडीएम विजय यादव ने बताया कि अवैध रेत उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। हमारे सूचना तंत्र के माध्यम से हमें लगातार जानकारियां प्राप्त होती हैं, जिसके परिणाम स्वरूप इस प्रकार की कार्रवाई की जाती है।