यातायात के नियम तोडने वालों से वसूला जुर्माना

-मालनपुर पुलिस ने चलाया चैकिंग अभियान

भिण्ड, 31 जनवरी। पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव एवं एएसपी संजीव पाठक के निर्देशन व एसडीओपी गोहद सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे वाहन चैकिंग अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को मालनपुर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सोनी के नेतृत्व में पुलिस ने एसआरएफ चौराहे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें पुलिस ने ट्रैफिक नियम तोडने वाले 22 वाहन चालकों से सात हजार का जुर्माना वसूल कर चालानी कार्रवाई की। चेकिंग के दौरान पुलिस ने वाहन चालकों को हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने की अपील की और ट्रैफिक नियम समझाएं। चेकिंग अभियान में एएसआई नरेश टुंडेलकर, प्रधान आरक्षक मंजीत सिंह, प्रधान आरक्षक राघवेन्द्र शुक्ला, आरक्षक प्रदीप शर्मा, आरक्षक संजय, आरक्षक संजीव आदि शामिल रहे।