कन्या छात्रावास रौन में स्वच्छता कार्यशाला में वितरित किए सेनेटरी पैड

भिण्ड, 30 जनवरी। कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार जैन के निर्देशन में शासकीय नेताजी सुभाष चंद्र बोस कन्या छात्रावास रौन में मिशन शक्ति अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी बढाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने एवं जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन के तहत व्यक्तिगत स्वच्छता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यालय में महिला बाल विकास विभाग से बाल संरक्षण अधिकारी अजय सक्सेना, लेखपाल आनंद मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता संजय मिश्रा, परियोजना रौन से पर्यवेक्षक पप्पी देवी, रीना राठौर और छात्रावास की सहायक वार्डन, सभी बालिकाएं उपस्थित रहीं।
कार्यालय में सभी बालिकाओं को मैत्री मूवी के माध्यम से माहवारी स्वच्छता और व्यक्तिगत स्वच्छता के संपूर्ण चक्र को समझाया गया, सभी बालिकाओं को सेनेटरी पैड वितरित किए गए, उपस्थित महिला पर्यवेक्षकों द्वारा बालिकाओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।
बाल संरक्षण अधिकारी अजय सक्सेना ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, जो सभी के साथ होती है, मन में किसी भी प्रकार का डर अथवा भ्रांति न पालें। इसमें शर्माना, डरना और घबराना जैसा कुछ भी नहीं है। इसके साथ यदि आपको कोई समस्या लगती है तो तत्काल परामर्श लें अथवा चिकित्सकीय परामर्श भी लिया जा सकता है, उसके बाद बालिकाओं को पॉक्सो अधिनियम के तहत भी किया जागरूक किया गया।