-हम फाउण्डेशन ने किया प्रतिभाओं का सम्मान
भिण्ड, 30 जनवरी। शिक्षा ही सफलता की कुंजी है, शिक्षा उस सीढी के समान है जिस पर चढकर हम बुलंदियों को छू सकते हैं। शिक्षा से ही हम अपने जीवन को सफल बना सकते हैं। यह बात हम फाउण्डेशन सिटी एवं विवेकानंद शाखा द्वारा स्थानीय पार्क मोहल्ला बिटीआई रोड स्थित आरपी कोचिंग में प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में हम फाउण्डेशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. इकबाल अली ने कही। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी शिक्षक रामसिया उपाध्याय ने कहा कि जीवन में सफलता उसी को मिलती है जो शिक्षा को ग्रहण करने के लिए सदैव तैयार रहता है। शिक्षा प्राप्त करने की कोई उम्र नहीं होती, शिक्षा प्राप्त करने के लिए मन में आत्मविश्वास होना चाहिए। विशेष अतिथि वरिष्ठ शिक्षक भूपसिंह ने बताया कि विद्यार्थी जीवन से ही भविष्य को तय किया जाता है, भविष्य की इवारत विद्यार्थी जीवन में तैयार होती है, जो छात्र इस बात को गंभीर से नहीं लेते हैं तो वे आगे चलकर मुश्किलों का सामना करते हैं। इस अवसर पर सिटी शाखा अध्यक्ष अरविंद सिंह भदौरिया एवं संतोष सिंह नरवरिया ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन अजीत उपाध्याय एवं आभार शिवम श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर हम फाउण्डेशन के प्रांतीय संगठन मंत्री शैलेष सक्सेना, मुकेश उपाध्याय, विशाल, स्पर्श सक्सेना, कनक सक्सेना, मोनू उपाध्याय सहित शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थी। अंत में छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।