विकसित भारत अभियान के अवसर पर कुष्ठ मुक्त राष्ट्र बनाने हेतु शपथ समारोह आयोजित
भिण्ड, 30 जनवरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य स्मृति एवं विकसित भारत अभियान के अवसर पर 30 जनवरी से 13 फरवरी तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान मनाया जाएगा। जिस हेतु कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड प्रांगण में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड डॉ. जेएस यादव एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डीके शर्मा की उपस्थिति में डॉ. अवधेश सोनी, डीपीएम राजेश शर्मा, एलटी दीपेश दुबे, अमित शाक्यवार, राकेश भटेले, एनएमए सुधीर कुमार सिंह, जीतेश जैन सहित एएनएम एवं समस्त स्टाफ की उपस्थिति में शपथ समारोह का आयोजन किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेएस यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस प्रकार हम चेचक एवं पोलियों जैसी बीमारियों से देश को मुक्त करा चुके हैं, उसी प्रकार कुष्ठ से भी राष्ट्र को मुक्त बनाने हेतु 13 फरवरी तक स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान गतिविधियों के आयोजन किए जाएंगे, जिसमें आशा कार्यकर्ता एवं एएनएम घर-घर जाकर कुष्ठ के संभावितों की पहचान करेंगी। डॉ. यादव ने आमजन सामान्य से अपील की है यदि आपके नजदीकी यदि कोई कुष्ठ संभावित है तो इस अभियान के तहत उसे लाभ दिलवाएं।
जिला चिकित्सालय परिसर में किया दो मिनिट का मौन धारण
प्रति वर्ष 30 जनवरी को शहीदों की स्मृति में जिन्होंने राष्ट्र के स्वतंत्रता संग्राम में अपने अमूल्य जीवन की बलिदान दिया है, उन शहीदों को स्मरण करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड डॉ. जेएस यादव, डीएचओ डॉ. एसके व्यास एवं डॉ. डीके शर्मा, डॉ. अवधेश सोनी, राजेश शर्मा, दीपेश दुबे, अमित शाक्यवार, राकेश भटेले, रामप्रकाश शर्मा, सुधीर कुमार सिंह, जीतेश जैन, हृदेश सहाय, प्रतीक मिश्रा, अन्वेश मौर्य, राजदीप यादव, नीरज श्रीवास्तव, असपाक उद्दीन सहित एएनएम एवं समस्त स्टाफ की उपस्थिति में दो मिनिट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की गई।