भिण्ड, 29 जनवरी। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के आयोजन 16 फरवरी (प्रथम सत्र सुबह 10 बजे से 12 बजे एवं द्वितीय सत्र दोपहर 2.15 से 4.15 बजे तक) के संचालन हेतु परीक्षा केन्द्र क्र.24/1 शा. एमजेएस स्नातकोत्तर महाविद्याल बायपास रोड भिण्ड के लिए कॉलेज के प्राचार्य रामअवधेश शर्मा, परीक्षा केन्द्र क्र.24/2 शा. एमएलबी कन्या उमावि वनखण्डेश्वर मंदिर के पास भिण्ड के लिए प्राचार्य श्रीमती स्नेहलता भदौरिया, परीक्षा केन्द्र क्र.24/3 शा. उत्कृष्ट उमावि लश्कर रोड भिण्ड के लिए प्राचार्य पूरन सिंह चौहान को परीक्षा केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किया है।
कलेक्टर श्रीवास्तव ने आदेशित कर कहा है कि उक्त केन्द्राध्यक्ष राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 की समस्त कार्रवाई लोकसेवा आयोग के निर्देशानुसार करेंगे। संचार माध्यमों के बढते प्रयोग से यह संभावित है कि अभ्यर्थी इलेक्ट्रोनिक वस्तुएं, जूते-मौजे, कपडों में छुपाकर परीक्षा केन्द्र के भीतर लाएं और उसका उपयोग करें। इसे रोकने की दृष्टि से जूते-मौजे आदि को पहनकर केन्द्र में प्रवेश पर रोक लगाई गई है। वर्जित वस्तुओं एवं वीक्षकों के लिए दिए गए निर्देश का कडाई से पालन किया जाए। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।