शिविर में दो सैकड़ा से ज्यादा मरीजों ने लिया लाभ
गोरमी/भिण्ड, 27 अक्टूबर। ग्राम पंचायत अकलोनी मं प्राचीन माता मन्दिर पर डॉ. श्याम बिहारी शर्मा की स्मृति में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में दो सैकड़ा से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

स्वास्थ्य शिविर दौरान यहां आए हुए हितग्राहियों का ना केवल स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, बल्कि उन्हें आवश्यक दवाई भी उपलब्ध कराई गई। शिविर में बाल वृद्ध एवं मातृशक्ति का न केवल स्वास्थ्य परीक्षण किया गया बल्कि उनके लिए असाध्य से असाध्य रोगों के लिए भी निवारण करने की व्यवस्था थी, इस दौरान आयुर्वेदिक होम्योपैथिक एवं एलोपैथिक दबाव के माध्यम से रोगों के उपचार हेतु आवश्यक मेडिसन भी उपलब्ध थी, स्वास्थ शिविर में आए हुए लोगों के चेहरे पर एक अलग ही खुसी थी। उनका कहना था कि स्वास्थ्य शिविर से हमें बहुत लाभ हुआ है, क्योंकि यहां हमारा परीक्षण हो गया है, हम लोग ग्वालियर जाते तो हजारों रुपए जांच इत्यादि में खर्च होते, तब कहीं दवाइयां उपलब्ध हो पातीं, ऐसे नेक काम के लिए हम इनके सदा आभारी रहेंगे। आज के इस कार्यक्रम में डॉ. एके चौधरी, डॉ. हिमांशु बंसल, डॉ. आरके दुबे, डॉ. साकार तिवारी, डॉ. नामदेव शर्मा, डॉ नवल किशोर चौधरी, प्रो. इकवाल अली के साथ-साथ स्टाफ नर्स राहुल, गोपाल, दिलीप शर्मा एवं संदीप शिवहरे मौजूद रहे। किसी के साथ ही साथ लैब टेक्नीशियन राकेश पटेल, अजय भदौरिया एवं मेहगांव से डॉ. शिवेन्द्र शर्मा एवं डॉ. गिरीश भारद्वाज जी मौजूद रहे।
स्वास्थ शिविर में कोरोना वैक्सीन भी लगाई इसके साथ ब्लड शुगर हीमोग्लोबिन मलेरिया टायफाइड एबम आंखों की जांच भी की गई। स्वास्थ्य शिविर का समापन सीएमएचओ डॉ. अजीत मिश्रा ने किया और सभी स्टाफजन, डॉक्टर एवं पत्रकारों का सम्मान स्मृति चिन्ह देकर किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से गरीब, असहाय व्यक्ति को लाभ मिलता है, इसलिए इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए। कार्यक्रम के अंत ने जयप्रकाश शर्मा ने सभी का आभार जताया।