संत लल्लूदद्दा के जन्मोत्सव पर चेतना सत्संग समारोह आयोजित
भिण्ड, 27 अक्टूबर। समाजसेवी संस्था सर्वोदय संत लल्लूदद्दा जनसेवा समिति के तत्वावधान में संत लल्लूदद्दा के जन्मोत्सव के अवसर पर चेतना सत्संग समारोह सर्वोदय आश्रम हमीरापुरा में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ संत लल्लूदद्दा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। संस्था सचिव पहलवान सिंह भदौरिया ने संस्था के उद्देश्यों की जानकारी दी। अतिथियों का स्वागत संस्था अध्यक्ष श्रीनारायण शर्मा ने किया।
इस अवसर पर वर्तमान राष्ट्रीय परिवेश में सर्वोदय का महत्व एवं भूमिका विषय पर संगोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्वालियर से पधारे कृषि वैज्ञानिक डॉ. आरबी शर्मा ने कहा कि सर्वोदय विचारधारा सबको समान अधिकार दिलाने की पहल करती है। इसके लिए हमारे समाज को आगे आने की आवश्यकता है। हमारे समाज को यह तो पता रहना चाहिए कि हम क्या कर रहे हैं। यह सिद्धांत व्यक्ति विशेष और समाज के लिए हितकर है। हमारा समाज नैतिक मूल्य आधारित होना चाहिए। कोषण मन्दिर के महंत हनुमान बाबा ने अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए आशीष वचन कहे।
कार्यक्रम को पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, चम्ंबल घाटी शांति समिति बाह आगरा के रामशंकर गुप्ता (रामू चाचा), पप्पू भदौरिया, नरेन्द्र सिंह, श्रीमती भागवंती बाई शिक्षा प्रसार समिति के सचिव शशिकांत शर्मा ने भी संबोधित किया। महावीर सिंह ने कविता पाठ कर आमजन को संदेश दिया। इस अवसर पर सुरेन्द्र सिंह तोमर एसडीओपी अटेर, अनुराग विराग बौहरे, लखपति शर्मा, रामशंकर शर्मा पत्रकार, अवधेश सिंह यादव, रवि जादौन, प्रवेश तिवारी, रमेश तिवारी, रमन कुमार शर्मा एडवोकेट, सनम चौधरी, राजबहादुर यादव, त्रिभुवन सिंह भदौरिया, राजाराम सिंह भदौरिया, रामवीर सिंह चौहान, कप्तान सिंह, डॉ. भारत सिंह नरवरिया, विनोद यादव, मायाराम शर्मा, रामदत्त शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।