खेल एवं प्रतियोगिता बच्चों के अंदर उमंग एवं उत्साह का वर्धन करती है: सांसद राय

खेलों को बढावा देने के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है : विधायक कुशवाह

भिण्ड, 25 दिसम्बर। सांसद संध्या राय के मुख्य आतिथ्य में युवाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024 का समापन कार्यक्रम का आयोजन महावीर मांगलिक भवन बडे हनुमान मंदिर के सामने अटेर रोड भिण्ड में किया गया। इस दौरान विधायक भिण्ड नरेन्द्र सिंह कुशवाह, नगर पालिका भिण्ड अध्यक्ष वर्षा बाल्मीकि, भाजपा जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, एसपी डॉ. असित यादव सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
सांसद संध्या राय ने संबोधित कर कहा कि खेल एवं प्रतियोगिता बच्चों के अंदर उमंग एवं उत्साह का वर्धन करती है। साथ ही प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका भी मिलता है। प्यारे बच्चे हमारे भविष्य हैं, जो भविष्य की अपार संभावनायें समेटे हुए हैं। बेटा और बेटी समानता के साथ पढाई और खेलों में आगे बढ रहे हैं। सभी बच्चे पढाई, खेल और अन्य क्षेत्रों में इसी तरह आगे बढकर अपने माता पिता, गुरु, जिला, प्रदेश व देश का नाम रोशन करें। उन्होंने बच्चों से कहा कि आपकी उम्र छोटी जरूर है लेकिन उडने के लिए बहुत ऊंचा खुला आसमान भी है। आप सभी पूरे मनोयोग से पढाई एवं अपनी कला का प्रदर्शन करें अन्य सभी की चिंता सरकार कर रही है। आप लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सरकार कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा खिलाडियों को ऊंचाईयां प्रदान करने के लिए तमाम सुविधाएं प्रदान की जा रही है। बच्चे इन सुविधाओं का लाभ उठाकर अपने परिवार, शहर, प्रदेश व देश का नाम रोशन करें। उन्होंने उपस्थित सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जीवन में सफल होने की शुभकामनाएं दी हैं।
विधायक भिण्ड नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को बढावा देने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। सरकार विभिन्न विधाओं के खिलाडियों को बेहतर से बेहतर खेल सुविधायें व अधोसंरचना प्रदान कर रही है, जिससे बच्चे राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अपने प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि खेल एवं युवा कल्याण मंत्री से भेंटकर भिण्ड जिले के एमजेएस स्टेडियम में जिले के बच्चों के लिए ओपन जिम बनाने के लिए एक करोड राशि की मंजूरी मिल गई है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग भिण्ड एवं नेहरू युवा केन्द्र भिण्ड द्वारा प्रधानमंत्री जी की मंशानुसार पंच प्रण और आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024 अंतर्गत 15 से 29 वर्ष के आयु वर्ग के युवाओं ने विज्ञान मेला (एकल), विज्ञान मेला (समूह) सांस्कृतिक नृत्य, कविता लेखन, भाषण, कहानी लेखन सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें सांस्कृतिक नृत्य (समूह) में जवाहर नवोदय विद्यालय भिण्ड को प्रथम, एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड को द्वितीय, ऑस्टिन स्कृल को तृतीय पुरुस्कार, चित्रकला प्रतियोगिता में प्रवेश इन्दौरिया को प्रथम, शिवम परिहार को द्वितीय, ध्रुव शर्मा को तृतीय पुरुस्कार, कविता प्रतियोगिता में संजयदत्त शर्मा को प्रथम, पलक सिकरवार को द्वितीय, पूनम कुशवाह को तृतीय पुरुस्कार, कहानी लेखन प्रतियोगिता में अमित कुशवाह को प्रथम, पारुल भदौरिया को द्वितीय, मोहिनी बघेल को तृतीय पुरुस्कार, भाषण प्रतियोगिता में अभिषेक शर्मा को प्रथम, उत्कृष्ट जैन को द्वितीय, सोनू बघेल को तृतीय पुरुस्कार, विज्ञान मेला एकल प्रतियोगिता में प्रताप सिंह भदौरिया को प्रथम, आशी भदौरिया को द्वितीय, मनोहर सिंह को तृतीय पुरुस्कार, विज्ञान मेला समूह प्रतियोगिता में विवेकानंद समूह को प्रथम, ऑस्टिन ग्रुप को द्वितीय पुरुस्कार प्राप्त हुआ। उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सील्ड और मेडल प्रदान किए गए।