भिण्ड, 24 दिसम्बर। कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने आवेदकों की समस्याओं, शिकायतों को सुना और उनका निराकरण किया। कुछ प्रकरणों में संबंधित जिला अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही एवं शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान 86 से अधिक आवेदन आए जिन पर संबंधितों को भेजकर कार्रवाई के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने गंभीर बीमारी से संबंधित इलाज, विद्युत बिलों में सुधार, हैण्डपंपों का संधारण, पेंशन, सडक दुघर्टना सहायता, हितग्राही मूलक योजनाओं में बैंक ऋण, बीपीएल राशन कार्ड, जमीन पर कब्जा एवं प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराने से संबंधित आवेदनों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके संबंध में आवेदक को भी कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश भी दिए। जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत सुनील दुबे, एडीएम एलके पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जनशिक्षक को किया निलंबित
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जनशिक्षक, जनशिक्षा केन्द्र शा. हाईस्कूल भारौलीखुर्द (मेहगांव) राजीव शंकर त्रिपाठी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कलेक्टर ने बताया है कि मंगलवार को जनसुनवाई में शिकायतकर्ता ज्योति त्रिपाठी पुत्री शिवनारायण शर्मा निवासी जामना नगर भिण्ड के द्वारा दिए गए शिकायती आवेदन में उल्लेख किया गया है कि मेरे पति राजीव शंकर त्रिपाठी के द्वारा मुझे व मेरे बच्चों के साथ गलत व्यवहार किया जाता है। त्रिपाठी द्वारा किए जा रहे उक्त कृत्य के दृष्टिगत संबंधित राजीव शंकर त्रिपाठी, जनशिक्षक, जनशिक्षा केन्द्र शा. हाईस्कूल भारौली खुर्द (मेहगांव) को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर मुख्यालय जनपद शिक्षा केन्द्र मेहगांव नियत किया जाता है। निलंबन काल में संबंधित को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
कलेक्टर ने पटवारी हल्का ग्राम टेहनगुर को किया निलंबित
कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव ने हल्का ग्राम टेहनगुर तहसील भिण्ड ग्रामीण के पटवारी विपेन्द्र सिंह चौहान हल्के में उपस्थित न होंने एवं राजस्व महाअभियान 3.0 के कार्य में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनको नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता पाने की पात्रता होगी। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय तहसील अटेर रहेगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।