झण्डा दिवस के तहत मैराथन दौड़ आयोजित

भिण्ड, 25 अक्टूबर। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गुप्तवार्ता पुलिस मुख्यालय भोपाल के प्रस्तावित कार्यक्रम अनुसार पुलिस झंडा दिवस पर 31 अक्टूबर तक आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला भिण्ड के निर्देशन में सोमवार को मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जो पुलिस लाईन भिण्ड से प्रारंभ होकर 17वी वाहिनी विसबल के गेट क्र.एक तक आयोजित की गई, जिसमें जिले के छात्र और छात्राएं, आमजन और पुलिस विभाग के नगर पुलिस अधीक्षक आनंद राय, रक्षित निरीक्षक श्रीमती रजनी सिंह गुर्जर व यातायात प्रभारी निरीक्षक रंजीत सिंह सिकरवार एवं सूबेदार प्रेमसिंह राठौर एवं कर्मचारियों ने मैराथन दौड़ में भाग लिया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को 31 अक्टूबर समापन दिवस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

खाद हेतु आधार कार्ड एवं भू-ऋण पुस्तिका लाना अनिवार्य

भिण्ड। जिला विपणन अधिकारी ने जिले के समस्त किसान भाईयों से कहा है कि जिन किसानों को डीएपी, यूरिया, एवं अन्य खाद प्राप्त करना है, वे किसान भाई नगद वितरण केन्द्र पर डीएपी, यूरिया एवं अन्य खाद प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड एवं भू-ऋण पुस्तिका की मूलप्रति एवं छायाप्रति साथ में लाना अनिवार्य है।