विद्युत लाईनों को समुचित रूप से व्यवस्थित कराएं

भिण्ड, 25 अक्टूबर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने अधीक्षण यंत्री, मप्र मक्षेविविकं भिण्ड को स्पष्टीकरण जारी कर कहा है कि भिण्ड जिला अंतर्गत ऊमरी थाना क्षेत्र में झूलते तारों की वजह से करंट लगने के कारण तीन लोगों की मौत हुई, जिसके कारण विभाग तथा जिले की छवि धूमिल हुई है। झूलते हुए तारों को पूर्व से संबंधित अधिकारियों द्वारा समुचित रूप से व्यवस्थित कराया जाना था, क्यों नहीं कराया गया इस दुर्घटना हेतु यदि कोई जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारी हो तो इस संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। साथ ही साथ मृत व्यक्तियों को मुआवजा प्रदान किए जाने तथा भविष्य में इस प्रकार की कोई पुनरावृत्ति नहीं हो क्या कार्रवाई की जाएगी, यह भी अवगत कराएं। कलेक्टर ने कहा कि प्राय: यह भी देखने में आया है कि, भिण्ड जिला अंतर्गत समस्त विकास खण्ड, तहसील, अनुभाग स्तर एवं भिण्ड शहर इत्यादि स्थानों पर बिजली की केबिल काफी नीचे तथा झूलती हुई दिखाई देती हैं, जिसके कारण कभी भी अप्रिय दुर्घटना हो सकती है, तत्काल विभागीय निरीक्षण कर समस्त विद्युत लाईनों को समुचित रूप से व्यवस्थित कराएं जिससे कि अप्रिय दुर्घटना से बचा जा सके तथा की गयी कार्रवाई से अधोहस्ताक्षरकर्ता को भी अवगत कराया जाए। इससलिए उपरोक्त दुर्घटना के संबंध में तत्काल वस्तुस्थिति रिपोर्ट सहित आप अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें।