भिण्ड, 06 दिसम्बर। भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ भिण्ड द्वारा ‘डिजिटल जेनरेशन सर्फ स्मार्ट’ प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सीएम राइज शामावि कॉटनजीन क्र.एक भिण्ड के प्रांगण में किया गया। जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं, स्काउट-गाइड सदस्यों और यूनिट लीडर्स ने भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक मप्र राज्य के स्टेट ट्रेनर निखिल तरसौलिया ने प्रतिभागियों को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के महत्वपूर्ण उपाय बताए। उन्होंने कहा कि आज के तकनीकी और डिजिटल युग में इंटरनेट का उपयोग करते समय सावधानी बरतना अत्यंत आवश्यक है। इस दौरान उमेश राजपूत और सत्यनारायण चतुर्वेदी ने बच्चों को यौन शोषण, दुव्र्यवहार और उत्पीडन से बचने के तरीकों पर महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। उन्होंने बच्चों को जागरूक किया कि किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करने पर वे अपने माता-पिता या शिक्षक से खुलकर बात करें। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने इंटरनेट के उपयोग और इसके दुरुपयोग पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने सीखा कि इंटरनेट का उपयोग केवल सकारात्मक और रचनात्मक उद्देश्यों के लिए कैसे किया जाए।
समापन पर निखिल तरसौलिया ने घोषणा की कि सभी प्रतिभागियों को सर्फ स्मार्ट बैज और डिजिटल प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम में मौजूद प्रधानाध्यापक नरेश सिंह भदौरिया ने बच्चों को मोबाइल और इंटरनेट का सावधानी पूर्वक उपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यदि कोई समस्या आती है, तो बच्चों को तुरंत अपने माता-पिता या शिक्षकों से बात करनी चाहिए ताकि समय पर समाधान निकाला जा सके। इस आयोजन में शिक्षक अनिल गुप्ता, सत्यनारायण चतुर्वेदी, उमेश राजपूत, अरुण शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम बच्चों और युवाओं को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने और इंटरनेट के सदुपयोग के लिए प्रेरित करने की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास था। प्रतिभागियों और शिक्षकों ने इस पहल की सराहना कर इसे अत्यंत लाभकारी बताया।