भिण्ड, 06 दिसम्बर। सीएम राइज स्कूल लहार में साइबर सुरक्षा, यातायात नियमों और नशा मुक्ति को लेकर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें एसडीओपी लहार प्रवीण त्रिपाठी ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को जागरूक करते हुए साइबर अपराध, यातायात नियमों और नशे के दुष्प्रभावों पर विस्तार से जानकारी दी।
एसडीओपी प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि आज के डिजिटल युग में साइबर अपराध तेजी से बढ रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफार्म का सावधानीपूर्वक उपयोग करने की सलाह दी। साथ ही, अज्ञात लिंक, फर्जी कॉल और ऑनलाइन धोखाधडी से बचने के उपाय बताए। यातायात जागरूकता पर चर्चा करते हुए टीआई रविन्द्र शर्मा ने छात्रों को बताया कि यातायात नियमों का पालन करना न केवल अपनी बल्कि दूसरों की सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है। उन्होंने हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग, तेज गति से बचने और यातायात संकेतों का सम्मान करने की अपील की। उप निरीक्षक आशीष यादव ने नशे के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि परिवार और समाज पर भी नकारात्मक प्रभाव डालता है। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने और अपने आसपास के लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करने का संदेश दिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को साइबर सुरक्षा, यातायात नियमों और नशा मुक्ति के महत्व को समझाना और उनमें जिम्मेदार नागरिक बनने की भावना विकसित करना था। कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने एसडीओपी और अन्य अधिकारियों से सवाल पूछे, जिनका अधिकारियों ने सरल और व्यावहारिक समाधान के साथ उत्तर दिया। इस पहल की छात्रों और शिक्षकों ने सराहना की और इसे एक सकारात्मक कदम बताया।