भिण्ड, 09 नवम्बर। लहार क्षेत्र के ग्राम अखदेवा में चल रही श्रीमद्भागवत कथा का रसपान भागवत प्रवक्ता विनोद शास्त्री ऐबरा वाले वृंदावन द्वारा करवाया जा रहा है।
कथा में प्रवचन करते हुए उन्होंने कहा कि जब-जब अधर्म अनीति पाप बढ जाता है, तो इन सभी को मिटाने के लिए भगवान स्वयं धरा पर अवतार लेकर राक्षसों का विनाश करते हुए भक्तों का मंगल कर उनका कल्याण करते हैं। कथा वाचक विनोद शास्त्री ने श्रीकृष्ण का मथुरा गमन, कंस वध, उद्धव गोपी संवाद सहित रुक्मिणी विवाह की कथा का वर्णन किया। भागवत कथा ग्राम अखदेवा तहसील लहार में चल रही है। इस मौके पर रामकुमार शिवहरे, रेखा शिवहरे, राहुल शिवहरे, मनोज कुमार शिवहरे, मुन्ना शिवहरे, बीरेंद्र शिवहरे, राघव शिवहरे, पवन शिवहरे, राजकुमार शिवहरे, जीतू, कल्याण शिवहरे, राजू, राजकुमार, योगेश, शिवम, अनुराग, मामू, आदित्य शिवहरे आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे।