भिण्ड, 04 नवम्बर। गोरमी कस्बे में अवैध शराब बेचे जाने का मामला सामने आया है। वार्डवासियों ने बीते रोज पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है।
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ध्यानेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि गोरमी कस्बे के वार्ड क्र.आठ में अवैध शराब बेचने की शिकायत लेकर मोहल्ले वासी कुछ लोग रविवार की शाम आए थे। लोगों ने अवैध शराब को लाकर वार्ड में बेचने की जानकारी पुलिस को दी। मोहल्ले वासियों की शिकायत पर रात 11 बजे आरोपी के ठिकाने पर पुलिस ने दबिश दी गई। पुलिस ने मौके से आरोपी को दबोच लिया और पांच हजार रुपए कीमत की अवैध शराब भी जब्त की है। बताया जाता है कि वार्ड भूपसिंह शराब तस्करी करके लाता था और पिछले कुछ समय से बेच रहा था। पुलिस ने आरोपी पर आबकारी एक्ट की धारा में प्रकरण दर्ज किया है।