गिरीश शर्मा ने संभाला भरौली थाने का प्रभार
भिण्ड 07 नवम्बर। पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने गत दिनों थाना प्रभारी का फेरबदल किया था जिसमें भरौली थाना प्रभारी देवेंद्र राठौर का ट्रांसफर देहात भिण्ड हो गया था। नवागत थाना प्रभारी के रूप में गिरीश शर्मा ने भरौली थाने का चार्ज लेकर कार्यभार संभाला। नवागत थाना प्रभारी गिरीश शर्मा ने मीडिया को बताया कि अपराधियों और रेत माफिया पर कड़ी कार्रवाई करेंगे तथा अपराधों पर लगाम लगाकर अपराधियों नहीं पनपने देंगे एवं मादक पदार्थ शराब आदि कि तस्करी पर अंकुश लगाना ही हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी। श्री शर्मा ने कहा क्षेत्र में आम जनता के लिए मेरे दरवाजे 24 घंटे खुले रहेंगे। हर समस्या का समाधान यथावत संभव समाधान तत्काल किया जाएगा। थाना प्रभारी का चार्ज लेने के बाद समस्त स्टाफ से रूबरू हुए तथा थाना क्षेत्र का भ्रमण किया।