भिण्ड, 02 नवम्बर। पेंशनर्स एसोसिएशन शाखा भिण्ड द्वारा तीन नवंबर को शाम चार बजे अद्र्धनारीश्वर मन्दिर परिसर गौरी सरोवर पर बैठक का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी सचिव केआर शाक्यवार ने दी। उन्होंने बताया कि बैठक में पेंशनरों की मांगों और उनकी समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी। उक्त बैठक में एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
नि:शुल्क एकाउंटिंग एवं ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण के लिए पंजीयन पांच तक
भिण्ड। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान भिण्ड द्वारा ग्रामीण बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए 30 दिवसीय नि:शुल्क कंप्यूटराइज्ड एकाउंटिंग एवं ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शीघ्र प्रारंभ किया जा रहा है। इसके लिए पंजीयन पांच नवंबर तक होंगे। प्रशिक्षण के लिए नि:शुल्क पंजीयन सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, बस स्टैंड के सामने, जिला पशु चिकित्सालय परिसर भिण्ड होंगे।