-सिलेण्डर फटने से भडकी आग, बाइक जली
भिण्ड, 01 नवम्बर। शहर के नई आवादी क्षेत्र में एक कबाडी की गोदाम में आतिशबाजी की चिंगारी से आगजनी की घटना हो गई। इस घटना में कबाडा कारोबारी का 8 से 10 लाख रुपए का नुकसान होना बताया गया है। वहीं आगजनी में दो सिलेण्डर फटे और गोदाम में रखी बाइक भी जल गई।
जानकारी के मुताबिक नई आवादी में हाउसिंग कॉलोनी के पास कबाडा कारोबारी कृष्ण प्रजापति पुत्र राकेश प्रजापति का कबाड़े का गोदाम है। दीपावली की रात करीब 12 बजे आतिशबाजी की चिंगारी से कबाडे के गोदाम में आग लग गई। कुछ ही देर में आग की लपटों ने पूरा गोदाम को घेर लिया। आस पडोस के लोगों ने फायर ब्रिगेड ऑफिस में सूचना दी। इसके बाद मौके पर रात्रि एक बजे दमकल कर्मी पानी की गाडी लेकर पहुंचे। दमकल कर्मी पहुंचने से पहले ही कबाडे के गोदाम में दो सिलेंडर फट चुके थे। आग को बुझाने के लिए छह गाडी पानी फेंका गया। दमकल कर्मियों ने कडी मशक्कत के बाद सुबह चार तक आग पर काबू पाया। कबाडा कारोबारी का कहना है कि इस आगजनी से उसका करीब आठ से 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
पुराने डीईओ ऑफिस में लगी आग
इधर रात में करीब दो बजे शहर के करीब सब्जी मण्डी के पास स्थित पुराने डीईओ ऑफिस में आग लगने की सूचना दमकल कर्मियों को मिली। इस पर मौके पर एक वाहन भेजा गया। जिला शिक्षा अधिकारी के पूर्व ऑफिस के बाउण्ड्री के अंदर कुछ कचरा एकत्रित था, जिसमें पटाखे की चिंगारी के कारण आग लग गई थी। फायर कर्मियों ने पानी फेंककर आग बुझाई।
चतुर्वेदी नगर में भी लगी आग
इसी तरह बाईपास पर चतुर्वेदी नगर में घर में रखी ज्वार बाजरा की करब की 400 पुरी में रात करीब दो से तीन बजे के बीच आग भडक गई। यहां पर भी आज आतिशबाजी की चिंगारी से लगने की जानकारी दी जा रही है। फायर कर्मी वाहन समेत मौके पर पहुंचे। एक फायर वाहन पानी फेंककर आग पर काबू पाया गया।