-समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित
भिण्ड, 21 अक्टूबर। समय सीमा पत्रों की सप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में ली। जिसमें अपर कलेक्टर एलके पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल, एसडीएम भिण्ड अखलेश शर्मा के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे साथ ही वर्चुअली रूप से एसडीएमगण एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कहा कि सभी विभाग उनके यहां लंबित शिकायतों का निराकरण तत्परता के साथ सुनिश्चित करें जिससे जिले की ग्रेडिग में सुधार हो सके। सभी विभाग 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से करें। उन्होंने समग्र ईकेवाईसी की समीक्षा कर कहा कि संबंधित अधिकारी समग्र ईकेवाईसी पर विशेष ध्यान दें और काम में गति लाएं। बैठक में उन्होंने सडकों में गड्ढे हो गए हैं व उखड गई है उन की मरम्मत कराएं।
उन्होंने पीएम जनमन योजना की समीक्षा कर जानकारी ली कि किसी का आयुष्मान कार्ड और खाद्यान्न पर्ची बनाए जाने हेतु शेष तो नहीं हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास शहरी में अपूर्ण और अप्रारंभ आवासों की जानकारी ली। कलेक्टर ने शुद्ध पेयजल की समीक्षा कर लगातार सैंपलिंग कराए जाने निर्देश सभी नगरीय निकाय सीएमओ, सीईओ जनपद और पीएचई को दिए। उन्होंने डेंगू के लार्वा की सैंपलिंग कराने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में पीएम आवास शहरी/ ग्रामीण, शिक्षा, कृषि, जल जीवन मिशन, खाद वितरण की समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।