नगर पालिका परिषद भिण्ड की बैठक में हुए कई निर्णय

भिण्ड, 21 अक्टूबर। नगर पालिका परिषद भिण्ड द्वारा शहर के विकास को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसमें कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। बैठक में अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील वाल्मीकि, उपाध्यक्ष भानु भदौरिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी यशवंत वर्मा, पार्षदगण मनोज जैन पत्रकार, दीपक शर्मा, सुनील कांकर, मनोज सर्कल, वीरेन्द्र कौशल, मनीष पुरोहित, हाजी जद्दू खान, रामअवतार, ओमप्रकाश अग्रवाल बाबूजी, छोटे नरवरिया, भूरे यादव आदि मौजूद रहे।
परिषद की बैठक में जिन बिन्दुओं को लेकर चर्चा हुई उनमें मेटिनेंस कार्य चालू किया जाए या उसे परिषद में निरस्त किया जाए। लाईट मिस्त्री के कर्मचारियों को पुन: अपने कार्य पर लौटें, अन्य विभाग से हटाकर। नाईट वाले कर्मचारियों को वार्ड में नियुक्त किया जाए, जिन वार्डों में सफाई कर्मचारी कम हों। नगर पालिका द्वारा प्राइवेट इंजीनियर हायर करने, नोटशीट बंद की जाए जो मेंटिनेंश लेकर बन रही है वार्ड में। सफाई कर्मचारियों को दिवाली तक सुबह-शाम-दोपहर में सफाई कराई जाए, चाहे वेशक छुट्टी कर दिन हो। चक्कर वाली पुलिया से गौरी होते हुए डबल रोड का निर्माण कराया जाए। ट्रेफिक इंचार्ज एवं सीएसपी भिण्ड को नगर पालिका सभाकक्ष में बैठक के लिए बुलाया जाए। भिण्ड नगर में 50 कर्मचारियों की भर्ती कराई जाए। बैठक में सभी कार्यों के लिए निगरानी समितियां बनाई गईं। जिसमें मडटेल, पानी टेंकर, वाहन मरम्मत, हॉकर्स जोन, हाट बसूली समिति बनाई गई।