जीवन में कहां विराम है बढना ही अपना काम है : राजीव शर्मा

– डॉ. शर्मा की स्मृति में आयोजित नेत्र शिविर में 34 मरीज ऑपरेशन हेतु चयनित

भिण्ड, 21 अक्टूबर। डॉ. श्याम बिहारी शर्मा की स्मृति में चल रहे सतत सेवा कार्यों की श्रृंखला में सोमवार को ग्राम गोरई में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व आयुक्त राजीव शर्मा, विशिष्ट अतिथि डॉ. मनोज जैन, सचिव भाविप राजमणि शर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मप्र जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक सुनील चतुर्वेदी ने की। अतिथियों द्वारा भारत माता की छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि से शिविर का शुभारंभ किया। प्रारंभ में डॉ. शिवेन्द्र सिंह ने अपने गीत के माध्यम से सभी अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व आयुक्त राजीव शर्मा ने अपने उदबोधन में प्रेरणादायी गीत ‘आंधी क्या है तूफान मिले चाहे जितने व्यवधान मिले, जीवन में कहां विराम है बढना ही अपना काम है’ को समझाते हुए कहा कि सेवा के क्षेत्र में डॉ. श्याम बिहारी शर्मा का बडा योगदान रहा है, उन्होंने सेवा के क्षेत्र में समाज में अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है। नेत्र रोगियों को ज्योति प्रदान करने से बडी कोई सेवा नहीं हो सकती। जिससे जरूरतमंदों को आंखों की रोशनी मिल सके। गरीबों की आंखों में रोशनी वापस लाना जीवन का सबसे बडा पुण्य कार्य है। विशिष्ट अतिथि डॉ. मनोज जैन ने कहा कि मुझे स्व. शर्मा के साथ कार्य करने का अवसर मिला, उन्होंने हमेशा शासकीय सेवा के साथ हमेशा समाज के लिए कार्य किया एवं लोगों को समाज सेवा के लिए प्रेरित किया। राजमणि शर्मा ने कहा कि बिना आंखों के हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। आंखें अनमोल हैं, बढती उम्र और कुछ बीमारियों के कारण आंखों की रोशनी या तो कम हो जाती है या चली जाती है। सावधानी एवं जागरूकता से ही हम अपनी आंखों की रोशनी को बचा सकते हैं।

सुनील चतुर्वेदी ने कहा कि समय-समय पर आंखों की जांच कराते हुए सावधानी बरतें तो रोशनी को बनाए रख सकते हैं। साथ ही हमे हरी लाल सब्जियों का भी सेबन करना चाहिए। पोषण युक्त भोजन स्वस्थ आंखों के लिए अत्यंत आवश्यक है, एवं स्व.शर्मा जी के जीवन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके स्मृति में चल रहे विभिन्न सेवा प्रकल्प पर विस्तार पूर्वक बताया। हमें अपने जीवन में सामाजिक कार्यों में सहभागिता करनी चाहिए। यही मनुष्य जीवन का कर्तव्य है। कार्यक्रम का संचालन प्रेम नारायण बरुआ और आभार विजय प्रकाश शर्मा ने व्यक्त किया।
डॉ. श्याम बिहारी शर्मा की स्मृति में रतन ज्योति चैरिटेबल फाउण्डेशन ग्वालियर के सहयोग एवं नवांकुर संस्था पं. गंगाधर बरुआ एवं समाज कल्याण समिति के समन्वय से नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर कान्हा उत्सव वाटिका, इंदुर्खी तिराह, गोरई, रौन में नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 104 रोगियों की आंखों का परीक्षण करते हुए उनको परामर्श के साथ ही उपचार के लिए दवाईयों का भी नि:शुल्क वितरण किया गया। इसके साथ ही शिविर में 34 रोगियों को मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। शिविर में चयनित मरीजों को नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए रतन ज्योति नेत्रालय ग्वालियर भेजा गया। उनके मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद लेंस प्रत्यारोपण किया जाएगा। कार्यक्रम में राजीव भार्गव, मंडल अध्यक्ष भाजपा अवधेश सिंह बघेल, नरेश त्यागी, बीपी त्यागी, अवधेश सिंह चौहान, रामसिंह चौहान, उदय सिंह चौहान, लाखन सिंह चौहान, सचिन शर्मा आदि उपस्थित रहे।