भिण्ड, 19 अक्टूबर। उच्च शिक्षा विभाग ने सत्र 2024-25 के लिए विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में अध्ययनरत अनुसूचित जाति/ जनजाति एवं दिव्यांग श्रेणी (सभी वर्ग) के शोधार्थियों को पीएचडी शोध छात्रवृत्ति के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इसके अनुसार सत्र 2024-25 के लिए अजा/जजा एवं दिव्यांग (दिव्यांग श्रेणी के सामान्य/ पिछडा वर्ग/ अजा/ अजजा) के शोधार्थी, पीएचडी शोध छात्रवृत्ति के लिए 18 नवंबर तक आवेदन पत्र जमा कर सकेंगे। उक्त शोधार्थियों को अपना आवेदन पत्र, संस्था/ शोध केन्द्र से अग्रेषित कराकर कार्यालय आयुक्त, उच्च शिक्षा, तृतीय तल सतपुडा भवन, भोपाल में 18 नवंबर तक जमा करना/ भेजना होगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर नवीन निर्देश के अंतर्गत उपलब्ध है, जो अजा/ जजा एवं दिव्यांग (दिव्यांग श्रेणी के सामान्य/ पिछडा वर्ग/ अजा/ अजजा) के शोधार्थियों को पीएचडी शोध छात्रवृत्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित करने बावत शीर्षक पर अंकित हैं।