शिक्षाविद् कुशवाह की स्मृति में खुशबू स्मरण यात्रा 28 को

भिण्ड, 19 अक्टूबर। शिक्षाविद्, समाजसेवी एवं साहित्य प्रेमी शिवराम सिंह कुशवाह की तृतीय पुण्यतिथि पर सामाजिक, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक खुशबू के तत्वावधान में पुष्पांजलि एवं काव्यांजलि कार्यक्रम खुशबू स्मरण संध्या का 28 अक्टूबर सोमवार को शाम छह बजे ओम मैरिज गार्डन रौन में आयोजन किया जाएगा।
गीतकार डॉ. शिवेन्द्र सिंह शिवेन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया कि अपने पिता की स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्वमंत्री डॉ. गोविन्द सिंह, विशिष्ट अतिथि पूर्वमंत्री चौ. राकेश सिंह एवं कांगे्रस नेता राहुल सिंह भदौरिया मौजूद रहेंगे। अध्यक्षता राष्ट्रीय प्रवक्ता संत बजरंगशरण रामायणी बंथरी करेंगे। वक्ताओं में प्रसिद्ध कथाकार डॉ. कामिनी सेंवढा, डॉ. सुखदेव सिंह सेंगर, डॉ. श्यामबिहारी श्रीवास्तव, डॉ. शिवप्रताप सिंह भदौरिया मौजूद रहेंगे। इनके अलावा जिले एवं बाहर से आए हुए कवि अपनी काव्यांजलि प्रस्तुत करेंगे।