चार मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त
मुरैना, 19 अक्टूबर। मुरैना नगर के इस्लामपुरा में एक मकान में धमाका हो गया। विस्फोट इतना जबरदस्त तेज था कि मकान भराभराकर गिर गया। आस-पास के मकान भी चपेट में आ गए और मलबे में कई लोग दब गए। घटना शुक्रवार की दोपहर लगभग 12 बजे की है।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। जेसीबी की सहायता से मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। रेस्क्यू टीम ने मलबे से एक महिला को बाहर निकाला। वहीं अभी भी तीन बच्चों सहित चार लोगों के दबे होने की आशंका है। रेस्क्यू के चलते पूरे क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई है। जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि सूचना यह मिली थी कि मलवे में एक महिला सहित बच्ची दबी हुई है, लेकिन अभी कुछ साफ नहीं हो सका है। वहां पर रेस्क्यू का काम तेजी से चल रहा है।
गैस सिलेण्डर से हुआ विस्फोट
जिस घर में यह विस्फोट हुआ है वह निरंजन राठौड का है। पहले पटाखे बनाते समय विस्फोट की जानकारी सामने आई थी और बाद में पुलिस ने बताया कि घर अन्दर रखे सिलेंडर में विस्फोट हुआ है। वहीं रहवासियों का कहना है कि मकान में पटाखे भी रखे थे। सिलेंडर से पटाखे में आग लगी और पूरा मकान गिर गया। इस विस्फोट में आगे-पीछे के दो-तीन मकानों को नुकसान पहुंचा है। लोगों ने बताया कि मकान में टेंट के सामान के साथ पटाखे रखे थे। वहीं रसोई गैस के सिलेण्डर भी रखे थे।
बारुद की गंध नहीं आ रही
मुरैना के अपर कलेक्टर सीबी प्रसाद का कहना है कि बारुद की गंध नहीं आ रही है। अगर बारुद होता तो आग भी फैलती। प्रथम दृष्टया सिलेंडर विस्फोट लग रहा है। मलबे में दो से तीन लोगों के दबे होने की संभावना है। उन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू चल रहा है।
एक महिला को निकाला
मुरैना एसपी समीर सौरभ ने बताया कि सिलेण्डर ब्लास्ट की सूचना मिली थी। एक घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। साथ ही दो-तीन मकानों को भी नुकसान हुआ है। एक महिला को इसमें से निकाल लिया है। विस्फोट किन कारणों से हुआ है, इसकी जांच चल रही है। शाम तक पूरा मामला क्लियर हो जाएगा। मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू चल रहा है।
पडोसी ने कहा- पटाखों के बारुद में विस्फोट हुआ
इस्लामनगर के जिस मकान में विस्फोट हुआ है उसके पडोस में रहने वाले धर्मेन्द्र गुर्जर का कहना है कि लल्ला राठौर, निरंजन राठौर और उसके पिताजी एकसाथ पटाखे बनाने का काम करते थे। पटाखों के बारुद में विस्फोट हो गया। चार मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसमें मेरा भी मकान क्षतिग्रस्त हुआ है।
सकरी गलियां राहत बचाव कार्य में बनी अवरोध
घटना की सूचना के बाद नगर पालिका का अमला जेसीबी के साथ मौके पर पहुंच गया और मकान को तोडकर मलवा हटाने में जुट गया, वहीं भारी भीड के चलते अधिकारियों को पुलिस फोर्स बुलाना पडा और भीड को लगातार नियंत्रित करते रहना पडा। इधर सकरी गलियों के कारण फायर ब्रिगेड एवं अन्य भारी वाहनों को पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा था। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की देख-रेख में नगर निगम का अमला मलबे को हटाने में देर शाम तक जुटा रहा।