कट्टे से किया फायर, दो आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज

भिण्ड, 15 अक्टूबर। फूफ थाना क्षेत्रांतर्गत पाली रोड तिराहा फूफ पर दो आरोपियों ने फरियादी द्वारा बहन को परेशान करने से मना करने पर फरियादी व उसके दोस्त पर फायर कर दिया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 296, 110, 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी प्रांजल पुत्र निर्दोश त्रिपाठी उम्र 20 साल निवासी ग्राम भौनपुरा ने पुलिस को बताया कि आरोपीगण शिवम भदौरिया निवासी ग्राम सांकरी, अभि चतुर्वेदी निवासी फूफ उसके दोस्त की बहन को परेशान करते हैं, जब फरियदी व उसके दोस्त ने उन्हें समझाया तो आरोपियों ने फरियादी व उसके दोस्त पर कट्टे से फायर कर दिया। इस घटना में काई भी हताहत नहीं हुआ है।