भिण्ड, 15 अक्टूबर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत स्वतंत्र नगर वार्ड क्र.36 भिण्ड से अज्ञात चोर आई फोन मोबाइल चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादिया नीलम पत्नी सदन राजावत उम्र 40 साल निवासी स्वतंत्र नगर वार्ड क्र.36 भिण्ड ने पुलिस को बताया कि गत चार अक्टूबर को वह अपने घर के बाहर चबूतरे पर थी, जहां उसने अपना आई फोन मोबाइल रख दिया था, जिसे कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया।