भिण्ड, 02 अक्टूबर। जिले के फूफ, गोहद चौराहा एवं मौ थाना क्षेत्र में हुईं दुर्घटनाओं में एक महिला सहित पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालकों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार फूफ थाना पुलिस को फरियादी सुनील पुत्र जगदीश यादव उम्र 30 साल निवासी वार्ड क्र.आठ ऊमरी ने बताया कि मंगलवार की दोपहर में वह अपनी मोटर साइकिल पर चाची एवं भाई को बिठाकर कहीं जा रहा था, तभी भदाकुर रोड पर पेट्रोल पंप के सामने फूफ में ओमनी कार क्र. यू.पी.84 ए.क्यू.7234 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे फरियाद तथा उसकी चाची सिलोचना एवं चचेरा भाई सौरभ यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर गोहद चौराहा थाना पुलिस को फरियादी राजबीर पुत्र लक्ष्मण लोधी उम्र 32 साल निवासी वार्ड क्र.13 बानमौर, जिला मुरैना ने बताया कि गत सात अगस्त को वह अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी भिण्ड-ग्वालियर रोड पर ग्राम छीमका के पास वाहन क्र. एम.पी.07 जी.ए.8868 के चालक चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। उपचार पूर्ण होने के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों मामलों में फरियादियों की रिपोर्ट पर धारा 281, 125(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं। वहीं मौ थाना पुलिस को फरियादी अवधेश पुत्र केदार सिंह चौहान उम्र 18 साल निवासी ग्राम दंदरौआ ने बताया कि गत 18 अप्रैल को वह अपने वाहन से कहीं जा रहा था, तभी जीरो रोड कल्लू गुर्जर के घर के सामने बुलेरो वाहन क्र. एम.पी.07 सी.बी.9617 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसकी वाहन में टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था, उपचार पूर्ण होने के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने बुलेरो के अज्ञात चालक के विरुद्ध धारा 279, 337 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।